Viral Video: नशे में पुलिसकर्मियों से भिड़े डॉक्टर, जमकर किया हंगामा | वनइंडिया हिंदी

2020-05-13 89

After the relaxation given in Lockdown-3.0, the effect of liquor shops opened, now Sarerah is also visible. A similar incident occurred 2 days ago in Sriganganagar, where two medical personnel clashed with policemen. Medical workers are said to be intoxicated with alcohol. When the waving vehicle on their road was stopped by the policemen posted at the block, they got entangled with them. After a long debate, the high officials who reached the spot explained and pacified the matter. But the police have seized his car. The video of the debate that took place during this time is now going viral on social media.

लॉकडाउन-3.0 में दी गई छूट के बाद खोली गई शराब की दुकानों का असर अब सरेराह भी नजर आने लग गया है. ऐसा ही एक वाकया 2 दिन पहले श्रीगंगानगर में सामने आया, जहां दो चिकित्साकर्मी पुलिस वालों से भिड़ पड़े. चिकित्साकर्मी शराब के नशे में धुत्त बताए रहे हैं. उनकी सड़क पर लहराती हुई गाड़ी को जब नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका तो वो उनसे उलझ पड़े. काफी देर की बहस के बाद मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया. लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस दौरान हुई बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

#Lockdown3.0 #RajasthanSriganganagar #ViralVideo

Videos similaires